जर्जर डाइवरसन के कारण जाम में घंटों फसे कई वाहन, जमशेदपुर – उड़ीसा मार्ग पिछले 10 घंटे से जाम

Patna Desk

NEWSPR /DESK : पोटका थाना क्षेत्र के हाता स्थित गोल चक्कर के सामने ठेकेदार द्वारा बनाया जा रहा है नवनिर्मित पुलिया को लेकर बने डायवर्सन के जर्जर स्थिति के कारण रात के 10:00 बजे से दो वाहनों डायवर्सन में फंस जाने से टाटा – उड़ीसा मार्ग पिछले 10 घंटे से जाम l


हाता स्थित निर्माणाधीन पुलिया के
बारिश के वजह से डायवर्सन काफी जर्जर हो चुका था जगह-जगह गड्ढे हो चुके थे वहीं स्थानीय लोगों द्वारा कई बार ठेकेदार को इस संबंध में सूचना दी गई मगर ठेकेदारों द्वारा इस पर किसी तरह का कार्य कराया गया न ही बेरी कटिंग ही की गई इसके कारण गड्ढे में आयरन और लदा ट्रक फंसने के 2 घंटे बाद विपरीत दिशा से आ रहे टेलर के पास जाने से डायवर्सन पूरी तरह से जाम हो गया जिसके कारण रात के 10:00 बजे से अब तक सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है जिसमें दर्जनों ट्रक फंसे हुए हैं वही आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन को बुला के लाया गया है जिससे डायवर्सन में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है l बताया जा रहा है कि पुलिया का कार्य करीब पिछले 1 साल से कछुए की गति से चलने के कारण ग्रामीणों आने जाने का काफी दिक्कत हो रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है l

Share This Article