पटना में जाम, ट्रैफिक पुलिस टाय टाय फीस.

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK: राजधानी पटना में भीषण जाम के कारण लोग परेशान हैं. पटना सिटी से लेकर पॉश इलाकों में भी जाम लग गया है. दरअसल यह सब कुछ ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से हुई है. अधिकतर ट्रैफिक चेक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मी नदारद हैं. जो लोग हैं भी वो सुस्त पड़ गए हैं. डाकबंगला, कोतवाली, इनकम टैक्स पर बनाए गए ट्रैफिक चेक पोस्ट पर तो कुछ कर्मी मौजूद हैं. लेकिन पूरी मुस्तैदी के साथ नहीं हैं.

नो एंट्री एरिया में भी हो रही है एंट्री:

अधिकतर नो एंट्री एरिया में भी ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही और मिलीभगत से गाड़ियों की एंट्री हो रही है. जिसके कारण नो एंट्री एरिया में भी जाम लग गया है. जबकि सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नो एंट्री एरिया में वाहनों की एंट्री नहीं होगी. ये समस्या खासकर के गाँधी मैदान और पटना सिटी के तरफ है. पटना सिटी के गया मसौढ़ी रोड में निर्धारित समय से पहले ट्रकों की अवैध एंट्री से तो भीषण जाम लग गया है. लोगों को पैदल जाने में भी कठिनाई हो रही है.

जाम के कारण राजधानी पटना में बढ़ा प्रदूषण:

जाम की समस्या से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित होने लगा है. अधिकतर लोगों को साँस लेने में परेशानी हो रही है. अगर एयर इंडेक्स की बात करें तो उसके मुताबिक भी राजधानी पटना की हवाएं जहरीली हो गई हैं. ये सब कुछ लगभग एक सप्ताह से हो रहा है.

Share This Article