पटना में ट्रैफिक जवानों की कम नहीं होगी इम्युनिटी, लायंस क्लब इंटरनेशनल ने दिया ऐसी दवा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और ऐसे में अगर हम बात करे पटना पुलिस की जो कोरोना योद्धा कि तरह चौबीसो घंटे हमारे लिए तत्पर है. अगर देखा जाए तो पटना में ट्रैफिक की ड्यूटी संभाल रहे करीब 1200 जवानों की इम्युनिटी मजबूत बनी रहे इसके लिए उन्हें विटामिन सी के एक महीने की पूरी खुराक दी गई है। विटामिन सी की यह खुराक उन्हें लायंस क्लब इंटरनेशनल के सदस्य और दवा निर्माता कंपनी RBIN Laboratories के एमडी राकेश मिश्रा की तरफ से दी गयी है। ताकि चौबीसो घंटा रोड पर लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों की इम्युनिटी पावर बना रहें।

वहीँ दवा निर्माता कंपनी RBIN Laboratories के एमडी राकेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना काल में बिपरीत परिस्थितियों में भी हमारे जवान डट कर काम कर रहे है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है, बल्कि इनकी देखरेख करना हमारी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। इसको लेकर मैंने पटना ट्रैफिक एसपी डी अमरिकेश जी से इन 1200 कोरोना योद्धाओं की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद करने का आग्रह किया। जिसके बाद ट्रैफिक एसपी ने भी हामी भर दी. फिर मैंने कोरोना से लड़ने के लिए विटामिन सी की एक महीने की पूरी चिकित्सीय खुराक यातायात कर्मियों दी ताकि उन्हें इम्युनिटी पावर में कमी ना आये और कोरोना से लड़ने की क्षमता रहे.

जिसके बाद आज यह व्यवस्था की गई और 1200 पुलिसकर्मियों को पूरे एक महीने की सारी दवा एसपी कार्यालय पटना में सौंप दी गई। वहीँ राकेश मिश्रा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि एक दो दिनों में पटना की सड़कों पर यातायात प्रबंधन करने वाले सभी 1200 पुलिसकर्मी दवा से लाभान्वित होंगे।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article