बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के जिगिना गांव में बुधवार की रात एक शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब दुल्हन के 15 वर्षीय भाई विक्की राजा की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। कारण सिर्फ इतना था कि उसने शादी में अवैध रूप से बिक रही शराब का विरोध किया था। विक्की गांव के ही संजय चौधरी का पुत्र था और उसकी बहन रुबी कुमारी की बारात भोजपुर जिले के अगियांव से आई थी।शादी की खुशियों के बीच नाच-गाने का माहौल था, तभी कुछ लोग वहां शराब बेच रहे थे। विक्की ने जब इसका विरोध किया, तो शराब कारोबारियों ने उसे निशाने पर ले लिया।
मौका देखकर उन लोगों ने विक्की पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, माहौल गमगीन हो गया। दुल्हन बनी रुबी अपने भाई की लाश से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगी। शादी का समा भी मातम में बदल गया।शव के साथ प्रदर्शन, प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कतगुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने विक्की के शव को लेकर दिनारा थाना के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मृतक के पिता संजय चौधरी ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा गया।यह घटना न केवल एक परिवार की खुशी को मातम में बदल गई, बल्कि यह भी उजागर करती है कि शराबबंदी के बावजूद किस तरह से अवैध धंधे अब भी खुलेआम चल रहे हैं।