गया रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस पकड़ने के दौरान एक यात्री की चलती ट्रेन से फिसलकर मौत हो गई।
रेल सूत्रों के मुताबिक, मृतक यात्री ट्रेन के रवाना होने के कुछ ही क्षण बाद प्लेटफॉर्म पर पहुंचा था। ट्रेन को पकड़ने की जल्दबाज़ी में वह पायदान पर चढ़ने की कोशिश करने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया।
ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया यात्री
पैर फिसलते ही यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा फंसा। ट्रेन की रफ्तार बढ़ रही थी, जिससे वह कुछ मीटर तक घिसटता चला गया। वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने शोर मचाते हुए मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गार्ड ने ट्रेन रोकी, लेकिन बचाया नहीं जा सका
जैसे ही ट्रेन के गार्ड को घटना की जानकारी मिली, उसने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। लेकिन तब तक यात्री की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलते ही आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
प्लेटफॉर्म तोड़कर निकाला जा रहा शव
मृतक का शव ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच बुरी तरह फंसा हुआ था। उसे निकालने के लिए रेलवे कर्मियों को प्लेटफॉर्म का हिस्सा तोड़ना पड़ा।
इस हादसे के चलते पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक गया स्टेशन पर रुकी रही।
रेल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके।