मुजफ्फरपुर–बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ आग लगने की वजह से कई बच्चे जल गए. जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसे में अबतक चार बच्चो के जलकर मौत है. घटना के बाद पूरे इलाकेँ में मातम पसरा हुआ है. घटना मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी की बताई जा रही है. जहा भीषण अगलगी में जहा एक तरफ कई घर जलकर राख हो गए वही इस घटना में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमे एक साथ चार बच्चो की जिंदा जलकर मौत हो गई.
चारो का शव बरामद कर लिया गया, बताया जा रहा है इस अग्लगी में कई घायल भी हो गए है. इधर घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. इधर सूचना के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया. आग कैसे लगी इसका अबतक पता नही चल पाया है. इधर मौके पर जिला के पदाधिकारी पहुंचकर हर संभव मदद देने के प्रयास में जुटे है. पुलिस आगे की कारवाई में जुटे है.