NEWSPR डेस्क। बिहार औरंगाबाद में ट्रेन से कट कर एक युवक समेत दो लोगों की की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के डीहवार स्थान के अप लाईन के पास कि है. मृतक युवक की पहचान किसन दयाल के पुत्र संजय कुमार उर्फ ननका के रूप में की गई है. वही दूसरी तरफ एक वृद्ध सुबह टहलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसके बाद लोगों ने कहा कि युवक खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही जाँच में जुट गई है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या।