पटना में दर्दनाक हादसा: मानसिक तनाव से जूझ रही महिला ने की आत्महत्या, परिवार में पसरा मातम

Patna Desk


राजधानी पटना से इस वक्त की एक दुखद खबर सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कमला नेहरू नगर में एक 50 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

मृतका की पहचान ललिता देवी के रूप में हुई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, महिला काफी समय से गहरे मानसिक अवसाद में थीं। पहले पति की मौत, और फिर करीब छह महीने पहले बेटे की असामयिक मृत्यु ने उन्हें मानसिक रूप से बुरी तरह तोड़ दिया था।


👮‍♂️ पुलिस जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

कमला नेहरू टीओपी प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर यह मामला पारिवारिक तनाव और अवसाद के चलते आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।


🕯️ परिवार में शोक का माहौल

इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है। परिजन इस त्रासदी से गहरे सदमे में हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई है।

Share This Article