नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत माखर गांव के पास एक बेहद दुखद सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान कौवाकोल प्रखंड के चहल गांव निवासी चुटर चौधरी के पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।जितेंद्र पेशे से एक निजी दुकान में टाइल्स और मार्बल फिटिंग का काम करते थे।
वर्ष 2020 में उनकी शादी हुई थी और हाल के दिनों में उनकी पत्नी आठ माह की गर्भवती थी। रविवार को वह अपनी पत्नी से मिलने मुरैना स्थित ससुराल जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।जानकारी के अनुसार, माखर गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और जितेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जितेंद्र अपने परिवार के सबसे छोटे पुत्र थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, खासकर उनकी गर्भवती पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।