रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा: बाइक सवार दंपती और दो बच्चों की मौ/त, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम

Patna Desk
xr:d:DAFnc-4GyKo:786,j:5969922314890577880,t:23082707

बिहार के रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। इटवां गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दंपती और उनके दो बच्चों को टक्कर मार दी।मृतकों की पहचान बड़हरी थाना क्षेत्र के लडुई गांव निवासी 36 वर्षीय रमेश साह, उनकी 32 वर्षीय पत्नी तेतरी देवी उर्फ कंचन देवी, 8 साल की बेटी आराधना और 6 साल के बेटे आर्यन के रूप में हुई है। घटना स्थल पर ही तीन की मौत हो गई, जबकि बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रमेश साह अपने परिवार के साथ बाइक से ससुराल करूप जा रहे थे।

इसी दौरान डिहरी से बिक्रमगंज की ओर जा रही एक यात्री बस ने गलत लेन में जाकर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी और घटनास्थल से फरार हो गई।हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चारों शवों के साथ सड़क जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों का कहना था कि बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है और उन्होंने बस का नंबर भी नोट कर लिया है।प्रशासन की ओर से बीडीओ राहुल कुमार सिंह, सीओ डॉ. रितेश कुमार और थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। वे वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।प्रदर्शनकारी पुलिस को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, उनका आरोप है कि नो इंट्री क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही जारी है और एक लेन पूरी तरह इन वाहनों से घिरी रहती है, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए नासरीगंज और कछवां थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर तैनात की गई है।

Share This Article