NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बडे़ पैमानों पर थानेदारों और अंचल पुलिस निरीक्षकों को ट्रांसफर किया गया है। बताया जा रहा है कि इनमे बीस थानाध्यक्षों का ताबदला किया गया है।
साथ ही सात अंचल पुलिस निरीक्षकों का लॉटरी प्रणाली से ट्रांसफर किया गया है। इनमें मसौढ़ी थानाध्यक्ष रणजीत कुमार को गर्दनीबाग थाना का थानेदार, धीरज कुमार ( पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, विधि व्यवस्था कोषांग पटना) को श्रीकृष्णापुरी का थानाध्यक्ष, कमलेश्वर प्रसाद सिंह (अंचल पुलिस निरीक्षक, मसौढ़ी) को दानापुर का थानध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि बिहार में पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए सरकार ने बड़ा व अनोखा फैसला किया है।
अब उनकी ट्रांसफर-पोस्टिंग पूरी पारदर्शिता के साथ लाटरी के माध्यम की जाएगी। इसके तहत पहले चरण में पटना के अलग-अलग थानों में लाटरी के माध्यम से 20 पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग कर भी दी गई है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस सिस्टम में रिक्त पदों के अनुसार थाना क्षेत्रों के नाम अलग-अलग पर्ची पर लिखे जाते हैं।
इन पर्चियों को एक बाक्स में डाल दिया जाता है। पुलिसकर्मी कतार में लगकर बाक्स से एक पर्ची निकालते हैं। पर्ची में जिस थाना का नाम रहता है, उस थाने में उस पुलिसकर्मी की पोस्टिंग की जाती है।