NEWSPR डेस्क। पटना जिले के बिहटा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों खेत में काम करने के लिये गये थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर बवाल मचाया। लोगों ने बताया कि खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था। बिजली विभाग से कई बार इसकी शिकायत की गई थी। पर विभाग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया और आज हादसा हो गया।
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया। शव को लेकर पावर स्टेशन पहुंच गये और वहां हंगामा किया। मुआवजे और विजली विभाग के दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मौत और हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ का आकोश झेलना पड़ा। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिसकर्कमियों ने भीड़ को शांत करवाया। बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज ने बताया कि घटना की सूचना बिजली विभाग को दी गई है और हंगामा को शांत करा दिया गया है। पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिय गया।