TRE-4 भर्ती विवाद: अभ्यर्थियों ने 1.20 लाख पदों की मांग की, शिक्षा मंत्री बोले 26 हजार भरेंगे

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी हलचल तेज है, वहीं शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE-4 को लेकर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अभ्यर्थी 1 लाख 20 हजार पदों की मांग कर रहे हैं, जबकि शिक्षा विभाग का कहना है कि इस चरण में 26 हजार से अधिक पदों पर बहाली की जाएगी।

26 हजार पदों पर बहाली

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगले 4-5 दिनों में रिक्त पदों की सूची BPSC को भेज दी जाएगी। यदि इसके बाद भी कुछ सीटें बचती हैं, तो उन्हें TRE-5 में शामिल किया जाएगा। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि वैकेंसी का निर्धारण स्कूलों में विषय और छात्र संख्या के आधार पर किया जाता है।

बीपीएससी को भेजी जाएगी वैकेंसी

मंत्री ने कहा कि 26 हजार पद किसी भी तरह से कम नहीं हैं। वर्तमान में 2-3 जिलों का रोस्टर क्लियरेंस जारी है और जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी, रिक्त पद BPSC को भेज दिए जाएंगे

अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

वहीं TRE-4 के अभ्यर्थी 1.20 लाख पदों के वादे पर अड़े हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं। 19 सितंबर को अभ्यर्थियों ने पटना कॉलेज से मार्च निकाल कर सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोक दिया।

सरकार के खिलाफ नाराजगी

बारिश के बीच अभ्यर्थी तीन घंटे तक प्रदर्शन करते रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद छात्र नेता दिलीप और अन्य प्रतिनिधि शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव से मिले, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ।
अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार में सरकारी नौकरी के अलावा कोई विकल्प नहीं, ऐसे में सरकार को अपने वादे के अनुसार पद बढ़ाने चाहिए। उनका आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में लगातार देरी के कारण लाखों योग्य उम्मीदवार बेरोजगार हैं।

Share This Article