पटना डेस्क
गया: पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए खूनी संघर्ष में शहीद हुए भारतीय सेना के सैनिकों को समस्त दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) परिवार ने श्रृद्धांजलि अर्पित की है। कुलपति प्रोफेसर हरिश्चन्द्र सिंह राठौर एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस घटना को बहुत ही दर्दनाक बताया।
कुलसचिव ने सैनिकों के बलिदान को साहसिक बताते हुए उनको सैल्यूट किया। विवि के प्राध्यापकों, अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि सोमवार देर रात चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए, इनमें एक कर्नल भी शामिल थे। पूरे देश में इन शहीदों के लिए शोक व्यक्त किया जा रहा है और सीयूएसबी में भी इसी क्रम में जांबाज़ शहीदों एवं उनके परिवार के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की गई।