NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार का दिन विरोध-प्रदर्शन के नाम रहा. CTET और BTET पास अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. तीन साल से मिल रहे आश्वासनों से तंग आकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज भी किया गया. पटना के ADM केके सिंह का बर्बर चेहरा भी सामने आया है. शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा झंडा थामकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. ADM केके सिंह उस प्रदर्शनकारी युवक से इस कदर नाराज हुए कि उनकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी. तिरंगा थामे अभ्यर्थी नारे लगाता रहा और ADM केके सिंह उन्हें बेरहमी से पीटते रहे. इसे राष्ट्रध्वज का अपमान भी माना जा रहा है. वीडियो में उनके हिंसक रूप को देखकर हर कोई दंग रह गया.
पटना में एडीएम केके सिंह का बर्बर चेहरा सामने आया है. शिक्षक अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन से एडीएम इस कदर नाराज हुए कि उन्हें अपने ओहदे का भी ख्याल नहीं रहा. मामले को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे एडीएम केके सिंह इस कदर हिंसक हुए कि उन्होंने एक शिक्षक अभ्यर्थी को लाठी से पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया. यह घटना डाकबंगला चौराहे की है. हिंसक अधिकारी लगातार शिक्षक अभ्यर्थी और तिरंगे पर लाठी बरसाता रहा. इस घटना को देख हर कोई हैरत में पड़ गया. देखते ही देखते माहौल और उग्र हो गया. एडीएम केके सिंह ने एक मीडियाकर्मी को भी पीट डाला. मीडियाकर्मियों ने जब इसका विरोध करना शुरू किया तो आरोपी एडीएम को भारी सुरक्षा के बीच डाकबंगला चौराहा से सुरक्षित निकाल कर ले जाया गया.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…