भागलपुर में ट्रिपल आईटी का पहला दीक्षांत समारोह, 2017-21 के 67 छात्र-छात्राओं को मिली डिग्री

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रविवार को भागलपुर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा ऑनलाइन समारोह को संबोधित किया।

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सचिव बोर्ड ट्रिपल आईटी के अभीशासक मंडल के अध्यक्ष संजय मूर्ति के द्वारा ऑनलाइन समारोह की अध्यक्षता की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद् और समाजसेवी पद्मश्री विमल विमल कुमार जैन ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दीक्षांत समारोह में 2017- 21 बैच के 67 बी टेक पासआउट स्टूडेंट को सर्टिफिकेट दिया गया एसक्यू टॉपर व ओवरऑल चैंपियन को एक-एक गोल्ड मेडल दिया गया है।

वहीं तीन ब्रांच के टॉपरओं को सिल्वर मेडल दिया गया। दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले सर्टिफिकेट में संस्कृत अंग्रेजी और हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया इस अवसर पर छात्र और शिक्षक ड्रेस कोड में नजर आए।

शयामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article