NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में परिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। घटना नगर थाना क्षेत्र के क्षत्रीय नगर की है। आसपास के लोगों ने बताया कि लक्ष्मण सिंह कुछ दिनों से परिवारिक कलह की वजह से काफी तनाव में रह रहे थे। जिसके बाद आज सारी हदें पार करते हुए उन्होंने आखिरकार सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की प्रयास किया। लेकिन आसपास के लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया।
जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। हालांकि आसपास के लोगों के मुताबिक परिवारिक कलह बताया जा रहा है लेकिन साफ तौर पर कारणों का पता नहीं लग पाया है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट