दहेज की मांग से परेशान पिता ने कुएं में कूदकर दी जान, बेटी का घर बसाने को लेकर खेत बेचकर दामाद को दी थी मोटरसाइकिल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। जमालपुर के नयारामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्ररूख पंचायत में रविवार की देर रात पुत्री के ससुराल वालों द्वारा बार-बार दहेज की मांग से परेशान 55 वर्षीय पिता ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

बताया जा रहा है की इंदरुख निवासी संजय कुमार सिंह ने रविवार की रात पास के एक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. सोमवार को लोगों ने उसका शव कुएं से बाहर निकाला और पुलिस को खबर दी. बताया गया कि मृतक संजय कुमार सिंह को दो पुत्री और एक पुत्र है. वह मध्यप्रदेश में रोजगार कर अपने परिवार का निर्वहन करता था. इस बीच बड़ी पुत्री की शादी उसने लगभग 5 वर्ष पहले सानहों प्रखंड के सोनबरसा में अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज देकर की थी.

पिछले 2 साल से पुत्री के ससुराल वालों द्वारा उसकी पुत्री से दहेज की मांग कर रहे हैं. वहीं नहीं देने पर उनलोगों ने उसकी बेटी को ससुराल से पिता के घर भेज दिया था. इसके बाद से उसकी पुत्री घर में ही रह रही थी.

वहीं पुत्री का घर दोबारा बसाने के लिए पिता द्वारा बार-बार उसके ससुराल वालों से संपर्क कर रहे थे. जबकि इस बीच उसने अपना खेत बेचकर दामाद को मोटरसाइकिल भी दिया था. लेकिन पुत्री के ससुराल वाले इसके बाद भी दहेज की मांग करते रहे. इसी बीच रविवार की रात वह घर से गायब हो गया. किसी अनहोनी के अंदेशा को देखते हुए लोगों ने इधर-उधर उसकी खोजबीन की. जिसका शव सोमवार की सुबह एक कुएं से बरामद किया गया.

Share This Article