PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे लगातार सियासत गर्म होती जा रही है. चुनावी साल में बिहार की सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो घटक दल आमने-सामने हैं. नीतीश कुमार से इन दिनों चिराग पासवान काफी नाराज दिखग रहे है.
जिसके बाद चिराग bjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात किये। कयास ये भी लगाया जा रहा है कि चिराग पासवान ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर नीतीश कुमार की शिकायत की. चिराग पासवान इसके बाद शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई.
वही चिराग के पटना पहुंचने साथ ही मीडिया में ये अफवाह फैलाई जा रही है कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और पूर्व सांसद पप्पू यादव के बीच मुलाकात हुई है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात करीब 3 घंटे ये मुलाकात चली. बताया ये भी जा रहा है कि चिराग पासवान के आवास पर ही पप्पू यादव पहुंचे और दोनों नेताओं में लंबी बातचीत हुई है.
न्यूज़पीआर ने जब इस बात को लेकर पप्पू यादव के मीडिया प्रभारी से बात की तो उन्होंने इस बात को ख़ारिज करते हुए कहा कि ये एक अफवाह है पप्पू की मुलाकात चिराग पासवान से नहीं हुए है और ना ही कोई बैठक हुए है.