NEWSPR डेस्क। बिहार के भोजपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक कई लोगों के लिए काल बनकर आई। आरा में बेलगाम ट्रक ने एक की जान ले ही ली और कई लोगों को मौत के करीब लाकर खड़ा कर दिया. घटना भोजपुर के चांदी थाना के बहियारा गांव के पास की है जहां कोइलवर से संदेश की ओर जा रहे एक बेलगाम ट्रक ने शादी समारोह में जा रहे स्कॉर्पियो को ठोकर मार दी.
इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार आठ लोगों में से 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. स्कॉर्पियो सवार घायलों में से एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में ठोकर के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे जा रही एक महिला को भी रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं घटना के बाद ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक लेकर भागने के दौरान सड़क किनारे बिजली के पोल में भी ठोकर मार दी जिसके बाद पोल से जा रहा विद्युत प्रवाहित बिजली का तार सड़क पर गिरने से सड़क पर खड़ी दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
इन सबके बीच मौत का पैगाम लेकर पहुंचा ट्रक का ड्राइवर ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना में जख्मी सभी जख्मियों को इलाज के लिये आरा सदर अस्पताल भिजवाया जहां सभी का इलाज चल रहा है. इधर घटना से नाराज मृतक महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सकडडी-नासरीगंज स्टेट हाईवे को घटना स्थल चांदी थाना के बहियारा के पास काफी देर तक जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.
हादसे और सड़क जाम की सूचना मिलने पर कोइलवर सीओ अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया. हादसे में मौत की शिकार महिला का नाम सीता देवी बताया जा रहा है जो घटनास्थल चांदी के बहियारा निवासी भगवान चौधरी की पत्नी थी.
वहीं स्कॉर्पियो सवार जख्मी में चांदी के बहियारा निवासी मो इकबाल की बेटी सादिया, विद्यानंद चौधरी की बेटी पूजा, राम नारायण चौधरी की बेटी रेखा और सोनी, विद्यानंद चौधरी का बेटा जीतू, मुन्ना चौधरी की पत्नी कमला देवी के साथ साथ बोलेरो चालक छोटेलाल पंडित गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.
हादसे में जख्मी सभी लोग और बिजली के तार से झुलसी महिलाएं भी चांदी के बहियारा के ही रहनेवाले बताये जा रहे हैं. फिलहाल चांदी थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.