भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक एक छात्रा चीखने और चिल्लाने लगी, तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह छात्रा बार-बार कह रही है कि यह ठीक नहीं है, यहां दादागिरी चलता है,गाली गलौज किया जाता है, धक्का मुक्की की जाती है,मारपीट किया जाता है, युवती की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों की काफी भीड़ जुट जाती है.
दरअसल पीरपैंती की रहने वाली रिया राजवंशी परीक्षा देने अपने भाई के साथ पीरपैंती से ट्रेन से भागलपुर रेलवे स्टेशन आती है, इस दौरान वह ट्रैन का टिकट नहीं कटाती है, इसके बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला टीटीई के द्वारा उससे टिकट की मांग की जाती है, टिकट नहीं रहने पर उसे धक्का देकर एक केबिन में बंद कर दिया जाता है और उसके भाई से जुर्माना देने की बात कही जाती है, महिला टीटीई के द्वारा धक्का दिए जाने के दौरान रिया को हाथ में चोट भी लग जाता है, आक्रोशित छात्रा बार-बार कहती है कि वह भी स्टूडेंट है और उसे भी माइनर मालूम है, लेकिन यहां अच्छा नहीं किया जाता है, यहां दादागिरी होता है,मारपीट किया जाता है,गाली गलौज किया जाता है, और बार-बार महिला टीटीइ को वह बदतमीज कहते दिख रही है।