NEWSPR डेस्क। आम जनता की स्वास्थ्य सुविधा के लिया तमाम प्रबंध किए जाते हैं। शहर में तो लोगों को इलाज मिल जाता लेकिन किसी गांव कसबे में वो इलाज मिलने थोड़ा मुश्किल हो जाता। वहीं यूपी के गड़वार कस्बा में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए काफी परेशानी होती थी। जो अब खत्म होने जा रही है। बलिया से कुछ मील की दूरी पर सभी प्रकार के अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस गड़वार कस्बा के तुलसी हॉस्पिटल खोला गया है। बता दें कि इसका एक युनिट पटना के बिहटा में भी है। जहां लोगों की सभी सुविधाओं के साथ इलाज की जाती है।
तुलसी हॉस्पिटल के ओपेनिंग के मौके पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ शिवानंद गुप्ता ने बताया कि गांव में रहने वाले लोगों तत्कालिक उपचार से रूबरू कराना मूल उद्देश्य है। हॉस्पिटल में आपातकालीन व ट्रॉमा की सभी सुविधाओं को मुहैया कराया जाएगा। डॉ. शिवानंद ने बताया कि जल्द ही हर गांव में वालंटियर तैयार करेंगे। जिन्हें हम प्रशिक्षित करेंगे। उनकी मदद से उन्हें प्राथमिक स्तर पर तात्कालिक चिकित्सकीय मदद पहुंचाने की व्यवस्था की जा सके।
डॉ साहब ने कहा कि इस हॉस्पिटल का एक यूनिट बिहटा पटना में है। जिसका दूसरा यूनिट गड़वार में खोला गया है। जहां लोग डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद शहर की ओर भाग रहे। वहीं हमने गांव की चिकित्सकीय सुविधाओं को अत्याधुनिक बनाने के लिए इस यूनिट की नींव रखी है। हमारा देश गांवों का है। ऐसे में हमने अपनी यूनिट को गड़वार जैसे कस्बे में खोला है। मेरे अस्पताल में मरीजों की प्रिंट मूल्य से 25 फीसदी सस्ती दवा उपलब्ध होगी। यहां पर पैथालॉजी, एक्स रे, के साथ ही भविष्य में सिटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी। इस हॉस्पिटल में टेलिमेडिसिन से भी दवा किया जाएगा।