NEWSPR डेस्क। टीवी सीरियल F.I.R फेम अदाकारा माहिका शर्मा ने अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिती पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह तालिबानियों को राखी बांधेंगी ताकि वह महिला का सम्मान करना सीखें। उन्होंने कहा, “तालिबान को अपनी मां या बहनों से कभी प्यार नहीं मिला, इसलिए वे अपराधी बन गए हैं। उन्हें दंड या युद्ध से नहीं बदला जा सकता है। मैं उन्हें ‘राखी’ बांधूंगी और उनकी बहन बनूंगी। इसके बाद, मैं उन्हें महिलाओं का सम्मान करना सिखाऊंगी। मोदी जी मेरा आइडिया कैसा है।
माहिका की इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उनकी चुटकी लेने लगे और उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। कुछ यूजर्स उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, “शायद आपको मालूम नहीं है रक्षाबंधन वो नहीं मनाते है। दूसरी बात बहन भाई के पवित्र रिश्ता को भी नहीं मानते हैं, फिर भी जाना है तो जा कर देख लो।
माहिका शर्मा एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हैं। उन्होंनक मिस टीन नॉर्थईस्ट बनकर एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था। और कई सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने टेलीविजन शो F.I.R में दिखाई दे चुके हैं और बॉलीवुड फिल्म मिस्टर जो बी. कार्वाल्हो में नजर आ चुकी हैं।