सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का अकांउट एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया। हालांकि मंत्री द्वारा आपत्ति जताने और चेतावनी देने के बाद उनका अकाउंट फिर से बहाल कर दिया गया है। केन्द्रीय मंत्री ने सोशल साइट koo पर इसकी जानकारी दी। उनके मुताबिक ट्विटर ने अमेरिकी कानून का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया था।
केन्द्रीय मंत्री ने इस गंभीरता से लेते हुए इस पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे आईटी नियमों का उल्लंघन बताया है। मंत्री के मुताबिक बिना किसी सूचना के किसी का अकाउंट ब्लॉक बिल्कुल गलत है।
ट्विटर के प्रतिनिधियों ने इस पर सफाई में कहा कि हम अपनी पॉलिसी को फॉलो करते हैं, जो देश के कानून के अनुसार है। कुछ दिनों पहले ही संसदीय समिति ने ट्विटर से उनके नियमों के बारे में पूछताछ की थी और कंपनी से साफ शब्दों में कहा था कि कि हमारे यहां देश का कानून सबसे बड़ा है, आपकी पॉलिसी नहीं।