अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। देश विदेश में हो रहे घटनाओं पर अपनी राय रखतीं हैं। हलाकि कभी-कभी उनकी राय बड़े विवादों का भी रूप ले लेती है। बंगाल में चल रहे राजनीतिक हिंसा पर कंगना ट्विटर पर काफी एक्टिव थीं और लगातार ट्वीट्स कर रहीं थीं। अपने ट्वीट्स में कंगना ने बंगाल हिंसा के खिलाफ अपनी राय रखते हुए टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके कुछ देर बाद ही ट्विटर ने कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया।
ट्विटर ने बताया है कि उन्होंने इस प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन किया है। विवादित ट्वीट के बाद उनके ऊपर केस भी दर्ज हुआ है। कोलकाता पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ पश्चिम बंगाल के लोगों की भावनाओ को आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की है।
कंगना ने ऐसा क्या लिखा था
पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, “पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिन्या बड़ी संख्या में हैं। इससे साफ नजर आता है कि हिंदू बहुमत में नहीं हैं, और डेटा के अनुसार, बंगाली मुस्लिम बेहद गरीब और वंचित हैं। अच्छा है दूसरा कश्मीर बनने जा रहा है।”
कुछ देर पहले उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- “मैं गलत थी, वह रावण नहीं है। वह तो सबसे अच्छा राजा था दुनिया में सबसे अच्छा देश बनाया, महान ऐडमिनिस्ट्रेटर था, विद्वान था और वीणा बजाने वाला और अपनी प्रजा का राजा था, वह तो खून की प्यासी राक्षसी ‘ताड़का’ है। जिन लोगों ने उनके लिए वोट किया, खून से तुम्हारे हाथ भी सने हैं।” #BengalViolence आपको बता दें की अपने एक ट्वीट में कंगना ने ममता बनर्जी की तुलना रावण से की थी।
चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के बाद कंगना ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी। कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम के सपोर्ट में नजर आती हैं।