मुंगेर में पकड़ा गया 2 हथियार तस्कर, पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना, एक छत्तीसगढ़ और दूसरा मुंगेर का रहनेवाला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में एक नंबर ट्रैफिक के समीप बस स्टैंड से  मुंगेर पुलिस ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसमें एक तस्कर छत्तीसगढ़ राज्य तो दूसरा मुंगेर का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से एक 9 एमएम का पिस्टल, दो देशी कट्टा एवं नौ जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने दोनों का मोबाइल भी जब्त किया है. जिससे अन्य हथियार तस्करों के नाम व नंबर जानकारी हासिल कर रही है.

मुंगेर पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि कोतवाली थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार साह आज सुबह गुडमार्निग गश्ती पर थे. सुबह करीब 4:45 बजे गश्ती टीम एक नंबर ट्रैफिक के समीप पहुंचा और बस स्टैंड के समीप गाड़ी रोक दिया. क्योंकि वहां यात्री बस पकड़ने के लिए सुबह से ही आने लगते है. पुलिस को गाड़ी से उतरे देख दो लोग भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर जिला के कुरकुरी थाना क्षेत्र के कुनजारा गांव निवासी चंद्रीका यादव एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी त्रिपुरारी सिंह शामिल है.

तालाशी के क्रम में पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी त्रिपुरारी सिंह को एक पिस्टल, एक अतिरिक्त मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद हुआ. जबकि चंद्रीका यादव के पास से दो देशी कट्टा, मोबाइल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि चंद्रीका यादव छत्तीसगढ़ से हथियार खरीदने के लिए मुंगेर आया था. जिसको हथियार कारोबारी त्रिपुरारी हथियार डिलिवरी देने के लिए आया था. इसको लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया.

मुंगेर से इम्तियाज खान की रिपोर्ट… 

Share This Article