NEWSPR डेस्क। बाढ़ में पुलिस ने पेन ड्राइव चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि प्रखंड संसाधन केंद्र से 445 पेन ड्राइव चोरी हो गई थी जिसमें से 200 पेन ड्राइव को पुलिस ने बरामद किया। इस मामले में मास्टरमाइंड मलाही गांव निवासी गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने खुसरूपुर के मोबाइल दुकानदार रणधीर कुमार को भी पकड़ा। दोनों से पूछताछ करने के बाद मामले का खुलासा किया गया। कार्रवाई के दौरान पेन ड्राइव बरामद की गई।
इस मामले को लेकर बाढ़ थाने के विवेचना पदाधिकारी सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि 26 दिसंबर की रात में बीआरसी भवन के अलमारी को तोड़कर पेन ड्राइव की चोरी की गई थी। पेन ड्राइव बाढ़ प्रखंड के प्रधान शिक्षकों के बीच वितरित करने के लिए विभाग द्वारा खरीदी गई थी। इस मामले को लेकर थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने छानबीन के दौरान सीसीटीवी कैमरे में गौरव कुमार को संदिग्ध हालत में देखा। इसके बाद उसे दबोचा गया जिसके आधार पर चोरी के मामले का खुलासा हो गया।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट