बिहार: अचानक दो बसों में आग लगने से मची अफरा-तफरी, देखते ही देखते धू-धू कर जली बसें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर नालंदा से है। जहां लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में सोमवार के दिन खड़ी बस में अचानक आग लग गई । आग लगने की वजह से बस स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते स्टैंड में खड़ी एक बस के बाद दूसरे बस में आग पकड़ लिया । जिन दो बसों में आग लगी है। उनमें से जीवन ज्योति और न्यू कुमार नाम की बस है।

न्यू कुमार ब्रेक डाउन होकर स्टैंड में लगी हुई थी जबकि जीवन ज्योति बस रामचंद्रपुर बस स्टैंड से खुलकर रांची को जाती थी। आग कैसे लगी है उसका अभी तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। फिलहाल मौके पर दमकल को बुला ले लिया है। दमकल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं स्टैंड में खड़ी अन्य बसों को भी आग से बचाने के लिए घटनास्थल से दूर किया जा रहा है।

मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है। गनीमत रही कि आग लगने के वक्त कोई भी सवार बस में मौजूद नहीं था।  नहीं तो किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दमकल को बुला लिया गया है आग किन कारणों से लगी है उसकी वजह तलाश की जा रही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article