भागलपुर में काली पूजा विसर्जन के दौरान दो समितियों में भिड़ंत, तलवार और लाठी से हुआ हमला ,कई लोग घायल

Jyoti Sinha

भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पूजा समितियों के बीच जमकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि प्रतिमा को आगे ले जाने को लेकर युवा शक्ति पूजा समिति और नवयुवक संघ पूजा समिति के सदस्यों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और तलवार चल गए।

इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद नवयुवक संघ पूजा समिति के सदस्य इशाकचक थाना पहुंचे और हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित की और मामले की जांच में जुट गई है। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो.

Share This Article