बाढ़ में अपराध की योजना बनाते दो अपराधी गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को देनेवाले थे अंजाम, देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस भी बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ में पुलिस ने अपराध होने से पहले ही अपराधियों को पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक सक्सोहरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर NH30A पर अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल, और एक स्कॉपियो मिली है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 5 अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची और दो अपराधी को पकड़ लिया। वहीं तीन अपराधी वहां से भागने में सफल में रहे। गिरफ्तार अपराधी राकेश मांझी और डेगन कुमार दोनों हरनौत के खरुआरा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया है।

बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

Share This Article