भागलपुर सुल्तानगंज के मिरहट्टी पंचायत के मिरहट्टी गांव में माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की भार्ति इस वर्ष भी दो दिवसीय मिरहट्टी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस दंगल प्रतियोगिता का उदघाटन जिला परिषद अरुण दास ने फिता काट कर किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार,वाईस प्रेसिडेंट नरेशचंद्र यादवेनदु, समाजसेवी सदानंद यादव,प्रलाद मंडल,अजय कुमार,होरिल यादव, रविन्द्र यादव, रामजी यादव,थे इस दबंग प्रतियोगिता में प्रथम ,दुतिय, तुतिय स्थान आनेवाले विजेताओं को स्किल्ड व नगद पुरस्कार दिया गया इस दंगल प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, यूपी के पहलवान ने हिस्सा लिया था.
जिसमें दंगल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आनेवाले पहलवान मिरहट्टी गांव के मनीष कुमार को पांच हजार रुपए एवं शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया,दुतिया स्थान खगड़िया के पहलवान रोशन कुमार को भी शिल्ड एवं नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया इस मौके पर दंगल प्रतियोगिता कमिटी के सदस्य एवं हजारों ग्रामीण मौजूद थे.