राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय कुर्मी समागम सह चेतना शिविर का हुआ समापन

Patna Desk

राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कुर्मी समागम सह चेतना शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।समागम के दौरान आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने समाज की प्रगति और सशक्तिकरण पर जोर देते हुए एकजुट होकर आगे बढ़ने की अपील की।

चर्चा के केंद्र में शिक्षा के प्रसार, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, राजनीतिक भागीदारी और सामाजिक सुधार जैसे अहम विषय रहे।इस समागम में बिहार झारखंड दिल्ली गुजरात नेपाल महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोग पहुंचे।इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए और समाज को संगठित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता और जागरूकता ही प्रगति की कुंजी है। कुर्मी समाज की भागीदारी को बढ़ाने और भविष्य की दिशा तय करने के लिए यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Share This Article