टीएमबीयू में विकसित भारत युवा संसद पर दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ समापन, विधानसभा के लिए 10 युवा हुए चयनित

Patna Desk

भागलपुर राष्ट्रीय सेवा योजना तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर एवं नेहरू युवा केंद्र भागलपुर द्वारा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित विकसित भारत युवा संसद के जिला स्तरीय संसद में कटिहार , बांका और भागलपुर के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने बेबाकी से अपने राय को रखा । एक राष्ट्र एक चुनाव पर उनके पक्ष रखने के आधार पर निर्णायक मंडल ने 10 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को राज्य विधानसभा के लिए चयनित किया है ।

इस 10 वक्ताओं को आगामी 2 अप्रैल को बिहार विधानसभा में बैठकर “संविधान के 75 वर्ष” विषय पर अपना पक्ष रखने का अवसर प्राप्त होगा दूसरे दिन हुए समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व कुलपति प्रोफेसर ए.के. राय ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपा और आशीर्वाद दिया । साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मीडिया कर्मियों का भी मीडिया पार्टनर के रूप मेंसम्मान किया गया।निर्णायक मंडल ने तय मापदंड के आधार पर 10 नाम को अंतिम रूप से चयनित किया जबकि तीन नाम को प्रतीक्षा सूची के लिए चयनित किया गया। प्रतीक्षा सूची में आकृति साह,आस्था कुमारी और मोहम्मद सैफुद्दीन रजा का नाम शामिल किया गया तो वहीं अंतिम रूप से 10 नाम एकांश गुप्ता,रजत कुमार कश्यप,अपराजिता कुमारी, अनुषा प्रिया ,, तुलसी खुशी ,सुमित कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रतिक राज मोहम्मद नौशाद करीम, शिवसागर शामिल हैं।

Share This Article