बैंककर्मियों का दो दिवसीय हड़ताल, कर्मचारियों ने बैंक परिसर में किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ट्रेड यूनियनों की 28 और 29 मार्च को दो दिन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से बैंकों का कामकाज भी ठप है। बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के एक वर्ग इस दो दिवसीय हड़ताल का समर्थन किया है। मजदूर विरोधी कानून और निजीकरण के विरोध समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर नालंदा जिले के 500 बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। गौरतलब है कि जिले में सोमवार के दिन सभी बैंक कर्मियों ने अपना काम ठप कर मांगों को लेकर बैंक परिसर में ही प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक कर्मियों के द्वारा प्रधानमंत्री और वित्त मत्री के विरोध में मुर्दाबाद के नारेबाजी भी की।

प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों ने बताया कि पूरे नालंदा जिले में बैंक बंद रहेंगे जिससे सरकार को करोड़ों रुपए का घाटा होगा। इतना ही नहीं इस 2 दिनों के अंदर बैंक धारकों को भी काफी परेशानी होगी। दो दिनों के हड़ताल से हम सरकार को यह दिखाना चाहते हैं कि अब सरकार की मनमानी नहीं चलेगी क्योंकि हमारी बैंक कर्मियों की चट्टानी एकता अभी जिंदा है। इनकी प्रमुख मांगों में श्रम संहिता को समाप्त करना, किसी भी प्रकार के निजीकरण को रोकना, राष्ट्रीय मौद्रीकरण पाइपलाइन को समाप्त करना, मनरेगा के तहत मजदूरी के लिए आवंटन बढ़ाना और ठेका श्रमिकों को नियमित करना शामिल है। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे भी हमारे हड़ताल इसी तरह से जारी रहेगा।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article