NEWSPR डेस्क। 2 दिन बाद सरस्वती पूजा है। इसको लेकर बाढ़ में मूर्तिकार सरस्वती मां की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। लेकिन जिस अनुपात में मूर्तिकारों ने मूर्ति का निर्माण किया है, उस अनुपात में मूर्ति की बिक्री नहीं होने की वजह से मूर्तिकारों में मायूसी देखने को मिल रही हैं। मूर्तिकारों का कहना है कि कोरोना की वजह से मूर्ति की बिक्री हर साल की अपेक्षा इस साल कम है। मूर्तिकारों द्वारा न्यूनतम पंद्रह सौ रुपए से लेकर अधिकतम ₹5000 तक की मूर्ति का निर्माण किया गया है। कोरोना को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बाढ़ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट