NEWSPR डेस्क। भागलपुर के एकचारी महागामा सड़क पर धनौरा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने रोड किनारे खड़े चाचा भतीजा को रौंद दिया। इससे चाचा मौनी पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं भतीजा महेश पासवान को पास के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा कर खलासी गोपाल मंडल को पकड़कर पिटाई कर दी। वहीं चालक भागने में सफल हो गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने एकचारी महगामा पथ को बांस बल्ला लगाकर जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची रसलपुर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग नहीं माने।
ग्रामीण परिजनों को 20लाख रूपये मुआवजा देने और खलासी को खुद के हवाले करने की मांग कर रहे थे ।घटना की जानकारी पर सीओ रामावतार यादव और रसलपुर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार मौके पर पहुंचे। सीओ ने परिजनों को मुआवजा दिलाने और काफी मशक्कत के बाद रात 10 बजे जाम हटाया गया।
अफसरों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब 7 घंटे बाद प्रदर्शनकारी माने। बताते चलें कि शनिवार की रात ही महेश की बेटी की बारात आनी थी। खुशी मातम में बदल गई।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह भागलपुर