NEWSPR डेस्क। नालंदा के परबलपुर थाना अंतर्गत अलावा गांव में शनिवार को दो पक्षों में खून की होली खेली गई। दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई। घटना में एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। जबकि एक विवाहिता जख्मी हो गई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में घटना घटित हुई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम कर दिया। लोग त्वरित कार्रवाई की मांग की। हंगामा की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आ गए। आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने में अधिकारी जुटें । मृतका अनिल रावत की 50 वर्षीय पत्नी रेणु देवी और राजेंद्र रावत के 75 वर्षीय पुत्र शिवनंदन रावत हैं। जख्मी भोला रावत की पत्नी आशा देवी विम्स में इलाजरत है। परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद फायरिंग होने लगी। 2 महिला समेत तीन लोग फायरिंग की चपेट में आकर जख्मी हो गए। तीनों जख्मी को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक महिला समेत दो को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट