सेवानिवृत्त एडीएम के दो फर्जी पुत्र बनकर बिक्री करने पहुंचे, रिश्तेदारों के हत्थे चढ़े,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR DESK–कटिहार के मनिहारी प्रखंड के मनोहरपुर पंचायत में एक मामला सामने आया है जहाँ जमीन के फर्जी निबंधन को लेकर पहुंचे सेवानिवृत्त एडीएम के सो फर्जी पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि भागलपुर के गोविंदपुर निवासी स्वर्गीय गजाधर तिवारी, जो सेवानिवृत्त एडीएम थे जिनकी खेती योग्य जमीन मनोहरपुर पंचायत के श्रीगंज क्षेत्र में स्थित है। इस जमीन पर दशकों से स्वर्गीय तिवारी के रिश्तेदारों के द्वारा खेती की जाती रही है।

स्वर्गीय गजाधर तिवारी के दो वास्तविक पुत्र प्रेम प्रकाश तिवारी और वेद प्रकाश तिवारी हैं, जो भागलपुर और बेंगलुरु में रहते हैं। इसी कड़ी में गोड्डा प्रखंड के चिलौना निवासी अवध किशोर और दुमका निवासी दयानंद ने फर्जी आधार कार्ड और वंशावली का सहारा लेकर प्रेम प्रकाश और वेद प्रकाश तिवारी के रूप में फर्जी पहचान बनाकर, मार्च में किसी माफिया के जरिए उक्त जमीन की बिक्री कर दी थी। पुनः सोमवार, 9 सितंबर को वे दोबारा बाकी बची जमीन की बिक्री करने के लिए पहुंचे थे।जमीन के संभावित क्रेताओं को संदेह होने पर उसने स्वर्गीय गजाधर तिवारी के रिश्तेदारों से संपर्क किया, जिससे खुलासा हुआ कि पूरा मामला फर्जीवाड़ा है। क्रेताओं और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से फर्जी पुत्र अवध किशोर और दयानंद को दबोच कर बानीपुर लाया गया। बाकी फर्जी टीम के सदस्य मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची मनिहारी पुलिस ने दोनों आरोपियों को मनिहारी थाना लाया और पूछताछ की जा रही है ।

Share This Article