पटना की दो लड़कियां आपस में कर बैठी प्यार, परिवार वालों पर जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप, कहा- पुलिस हमें दे सुरक्षा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना से एक खबर आ रही। जहां दो लड़कियां एक साथ रहना चाहती हैं लेकिन उनके परिवार वाले उन्हें साथ नहीं रहने दे रहे। लड़की का नाम श्रेया घोष है। उसका कहना है कि वह 18 प्लस है यानी बालिग है। वह दोनों लड़कियां एक साथ रह सकती हैं। लड़की ने कहा कि सरकार ने हमें यह छूट दी है लेकिन मेरी मित्र तनिष्क श्री के परिवार वालों ने मेरे परिवार पर यह आरोप लगाया है कि मेरी बेटी का अपहरण हो गया। जबकि ऐसी कोई बात नहीं है।

वहीं दूसरी ओर तनिष्क श्री का कहना है कि वह अपनी दोस्त श्रेया घोष के साथ ही रहना चाहती है और अगर वह वापस घर गई तो परिवार वाले उसे और उसकी दोस्त दोनों को मार डालेंगे। हालांकि लड़की का कहना है कि अब तक उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नही की गई है।

उसने अपनी मर्जी से अपनी मित्र के साथ रहना चुना है। लड़कियों का कहना है कि वह पुलिस की सहायता चाहती है। वह पुलिस से गुहार लगा रही कि लड़कियों की जान क खतरा है। पुलिस उनकी सुरक्षा करे। बता दें कि भारत सरकार ने समलैंगिक को मौलिक अधिकार मानते हुए इस कानून को कब का पास कर दिया। इसे आपराधिक श्रेणी से हटा दिया गया है। इसलिए यदि सेम लिंग के दो लोग अगर साथ रहना चाहते हैं तो उनको उनका अधिकार मिल सकता है।

Share This Article