JDU ने 2 MLC प्रत्याशियों पर लगायी मुहर, विधानपरिषद की 7 सीटों पर 20 जून को होगा मतदान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जदयू ने विधानपरिषद चुनाव 2022 के लिए प्रत्यारशियों की घोषणा कर दी है। जदयू की ओर से MLC चुनाव के लिए 2 उम्मीादवारों का ऐलान किया गया है। इनमें पार्टी के दो राष्ट्रीीय महासचिव अफाक अहमद और रविंद्र सिंह का नाम शामिल हैं। वहीं भाजपा का अभी ऐलान करना बाकी है।

जदयू के बिहार अध्यटक्ष उमेश कुशवाहा ने मंगलवार को विधानपरिषद चुनाव के लिए पार्टी के 2 प्रत्याीशियों का ऐलान किया। उन्होंने अफाक अहमद और रविंद्र सिंह को पार्टी का प्रत्यातशी बनाने की घोषणा की है। बिहार में विधानपरिषद की 7 सीटें रिक्ता हो रही हैं। इनके लिए 20 जून को मतदान होगा। फिलहाल जदयू और राजद की ओर से प्रत्याोशी घोषित किए गए हैं।

ज्ञात हो कि ये दोनों प्रत्याशी बुधवार को पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं दूसरी तरफ एनडीए की भाजपा की ओर से उम्मीीदवारों का ऐलान किया जाना अभी बाकी है। हालांकि मुख्ये विपक्षी पार्टी राजद पहले ही 3 प्रत्यासशियों का ऐलान कर चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी से संबंधित प्रतिबंध के चलते ज्यादातर लोगों के घर से काम करने और पढ़ाई करने से बड़े घरों की मांग बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कार्यालय और खुदरा स्थलों के लिए भी मांग में सुधार हुआ है। साथ ही होम लोन पर कम ब्याज दर ने भी मांग को बढ़ाया है। कोरोना की वजह से ब्याज दरें अपने ऑल टाइम लो पर चल रही हैं।

Share This Article