बिहार: अपराधियों ने दो ज्वेलरी शॉप को एक साथ बनाया निशाना, 25 लाख की लूट को दिया अंजाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के बेतिया में 25 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। जानाकरी के मुताबिक शुक्रवार को दिन दहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने एक साथ दो दुकानों में घुसकर लूटपाट मचाई है। बदमाश हथियार से लैस थे। बताया जा रहा कि पिस्टल से बदमाशों ने हवा में फायिंग भी की।

बता दें कि बदमाशों के हाथ 25 लाख के गहने और नगद लगे हैं। इस दौरान फायरिंग भी की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके से बदमाशों की एक पिस्टल और कई खोखे भी बरामद हुए हैं। घटना से चारों ओर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद हवा में हथियार लहराते बदमाश निकल पड़े। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

बदमाशों ने बेतिया के धनहा थाना के तमकुहवा टांड में स्थित दोनों आभूषण की दुकानें को निशाना बनाया है। दोनों दुकान अगल बगल में है। कई के संख्या में पहुंचे बदमाशों ने एक साथ दोनों दुकानों में धावा बोला। दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने दुकान में घुसते ही पिस्टल निकाल लिये और दुकानदार को धमकाकर लूटपाट शुरू कर दी। दुकानदार के अनुसार लूट का आकलन किया जा रहा। फिलहाल इसे 25 लाख रुपए की लूट बताई जा रही। जिसमें गहने और नगद दोनों शामिल हैं।

Share This Article