NEWSPR डेस्क। गया के इमामगंज में मंगलवार को मंजरी आहर पुलिया के नीचे सीआरपीएफ ने 2 किलो के दो टिफिन बम बरामद किए हैं। मतदान के ठीक एक दिन पहले बम मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
नक्सलियों ने बम को पुल के नीचे फिट किया गया था। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर कोबरा बटालियन पहुंची, जहां दोनों बम को सुरक्षित डिफ्यूज किया गया।
वही लोगों ने बताया कि सुबह आठ बजे मंजरी आहर पुल के नीचे उन्होंने बम देखा लेकिन बम रात में ही फिट किया गया। जिला पुलिस के साथ बटालियन करीब डेढ़ घंटे बाद वहां पहुंची। इसके बाद पूरे इलाके को घेर कर बम डिफ्यूज किया गया।
अब तक नक्सल प्रभावित इलाके में विभिन्न स्थानों से चार आई ई डी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि नक्सल ग्रुप ने बम फिट किया है लेकिन जिम्मेदारी वह नहीं ले रहे हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि बरामद बम काफी खतरनाक थे। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।