भागलपुर,सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा ,आए दिन सड़क हादसे से लोगों की जाने जा रही हैं, घायल हो रहे हैं ,आज फिर एक सड़क हादसे में तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, ताजा मामला भागलपुर जिला अंतर्गत पिरपैंती के प्यालापुर का है, जहां दो तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, एक मोटरसाइकिल पर दो युवक बैठे थे और दूसरे पर एक युवक बैठा था.
इस भीषण टक्कर में तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए हैं, जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, सूचना मिलते ही 112 की टीम तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंची और दो घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया , और जिस एक युवक की मौत हो गई है उसको अपने कब्जे में रखा है मृत युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है एक की पहचान बुद्धबन्ना गांव के रहने वाले युवक के रूप में हुई है जो बुरी तरह घायल है वही दो की पहचान अभी नहीं हो पाई है, ताजा मामला इसीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र का है, यह घटना 27 मार्च गुरुवार 2:30 बजे की है ,एक अपाचे मोटरसाइकिल और दूसरे तरफ से पल्सर मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार से आ रही थी तभी यह घटना हुई, स्थानीय लोगों ने कहा कि एक मोटरसाइकिल चालक के कान में ब्लूटूथ डिवाइस एयरफोन लगा हुआ था जिसके चलते यह घटना हुई। वहीं दूसरी तरफ मोटरसाइकिल चालक हेलमेट भी नहीं पहना था।