नवादा में उत्पाद विभाग ने 500 कार्टून शराब के साथ 2 धंधेबाजों को किया गिरफ्तार, 45 लाख हो सकता शराब का बाजार मूल्य

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के रजौली के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 500 कार्टून से लदे शराब को बरामद किया है। इसके साथ ही शराब के 2 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई एसआई राजेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में की गई है।

वहीं उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि उत्पाद और बिहार पुलिस द्वारा समेकित जांच चौकी पर रोज चौबीसों घण्टे झारखण्ड की ओर से आने वाली छोटी और बड़ी वाहनों की सघन जांच संयुक्त रूप से जांच की जाती है। शनिवार रात को भी जांच चौकी पर जांच के क्रम में वाहन ट्रक संख्या ओआर16सी0825 को रोका गया।

वहीं जांच के दौरान ट्रक के ऊपर लोडेड चावल के बोरे के नीचे से विदेशी शराब का 500 कार्टून बरामद हुआ। कार्टून में कुल 11067 बोतल का शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 4497 लीटर है। जिसका बाजार मूल्य 45 लाख आंकी जा रही है। जब्त शराब के साथ दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान खरगोन निमरानी गांव के फरीद खान और अलीगढ़ केसरी गांव के आकाश कुमार के रूप में हुई है। शराब धंधेबाजों ने बताया कि वे शराब की खेंप रांची से पटना ले जा रहे थे।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article