कार्य में लापरवाही बरतने पर नप गए दो थानेदार, SP सायली सावलाराम ने की कार्रवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में काम में लापरवाही बरतने पर दो थानाध्यक्ष नप गए। एसपी सायली सावलाराम ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर और शाहपुर ओपी प्रभारी दिनेश प्रसाद को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पकरीबरावां थानाध्यक्ष के खिलाफ कई शिकायतें थी। जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है। वहीं शाहपुर ओपी प्रभारी के खिलाफ भी शिकायत आई थी। जिसकी जांच चल रही है। जिसको लेकर शाहपुर ओपी प्रभारी को भी निलंबित किया गया है।

बता दें कि पकरीबरावां में पांच वर्षीय बच्चे के अपहरण और हत्या को लेकर आमजनों में थानाध्यक्ष के खिलाफ काफी आक्रोश था। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि लापरवाही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिसको लेकर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की लगातार मांग की जा रही थी। इसके मद्देनजर एसपी की ओर से कई मुद्दों पर विशेष जांच के बाद कार्रवाई की गई। बताते चलें की एसपी के सख्त कार्रवाई के बाद जिला के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस विभाग में चर्चा का विषय बन गया है कि लगातार एसपी के द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article