पटना के राजवंशी नगर से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा भी किया जब्त, पान गुमटी की आड़ में कर रहे थे बिक्री

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। शराबबंदी वाले बिहार में सूखे नशे का कारोबार लगातार जारी है। वहीं पटना पुलिस ने करवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त किया। इसके साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास है।

जहाँ पुलिस के पकड़ में आये गांजा तस्कर गिरोह के सरगना विष्णु के निशानदेही पर पान गुमटी की आड़ में गांजे की बिक्री करने वाले दुकानदार संजय कुमार को दबोचा गया है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सचिवालय ASP काम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़ में आये मुख्य सरगना विष्णु नौबतपुर इलाके का रहने वाला है। वहीं संजय कुमार धनरुआ का रहने वाला है।

दोनों अपराधी काफी लंबे समय से गांजे की तस्करी इलाके में कर रहे थे। इस गिरोह का मुख्य सरगना विष्णु सहित उसके सहयोगी संजय कुमार को 361 ग्राम गांजे व 300 सिगरेट में भरे गए गांजे को बरामद किया है। ASP काम्या मिश्रा ने बताया कि पकड़ में आए अपराधियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल मुख्य गाँजा तस्कर विष्णु ने गांजे के तस्करी के कई राज पूछताछ में अगले है जिसके आधार पर आगे की करवाई पुलिस करेगी।

Share This Article