आमने-सामने ट्रक के टक्कर में एक ड्राइवर का मौत दूसरे ट्रक का खलासी और ड्राइवर

Patna Desk

NEWS PR DESK- भागलपुर ट्रैफिक थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के ऊपर विक्रमशिला सेतु पर आज सुबह लगभग 5:30 दो ट्रक में आमने-सामने का टक्कर हुआ। जिसमें मौके पर एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गया ।

मृतक ट्रक ड्राइवर एहसान का शरीर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में फंसा रहा आनन फानन में बरारी और औद्योगिक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रक से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

घटना को लेकर ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे के आसपास खिड़ीबांघ की ओर से बालू लोड ट्रक पूर्णिया जा रहा था इसी बीच में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में आमने-सामने का टक्कर हुआ इसके बाद बालू लोड ट्रक का ड्राइवर ट्रक के बीच में फंस गया।

जिससे घटनास्थल पर ही ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई वहीं ट्रक का खलासी और दूसरे ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल है। घायल का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है हालांकि दोनों क्षतिग्रस्त ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है।

Share This Article