आमने-सामने में टकराई दो ट्रक,ट्रक हुआ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

Patna Desk

भागलपुर कहलगांव थाना अंतर्गत कहलगांव विक्रमशिला के बीच N H 80 पर भयानक हादसा जिसमें आमने-सामने आ रही .

दो ट्रक आमने-सामने में टकराई और पूरा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया.हालांकि ड्राइव सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि ट्रक मिर्जाचौकी से सुपौल की ओर जा रही थी जिसमें गिट्टी लदा हुआ था. पुलिस प्रशासन लाख दावे कर ले लेकिन ओवरलोड थमने का नाम नहीं ले रहा है. बार-बार ऐसी दुर्घटना हो रही है.

Share This Article