आठ साल पुराने रिश्ते पर दो साल का प्यार भारी, गोलीबारी से मचा हड़कंप

Jyoti Sinha

राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के भूपतीपुर इलाके में कुछ दिन पहले हुई गोलीबारी मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान जांच में सामने आया है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, घायल युवक का एक लड़की से पिछले आठ साल से रिश्ता था। वहीं आरोपी युवक का भी उसी लड़की से करीब दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज और झगड़े की नौबत आ गई।

घटना वाले दिन दोनों भूपतीपुर में आमने-सामने आए। पहले तो जमकर मारपीट हुई और फिर आरोपी ने गुस्से में पिस्तौल निकालकर दूसरे युवक को गोली मार दी। फिलहाल घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों ने बताया है कि वह खतरे से बाहर है।

पश्चिमी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में शराब, दो पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

वहीं इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी मदद से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

Share This Article