शादी समारोह में जा रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, सहरसा में मचा कोहराम

Patna Desk

बिहार के सहरसा जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जिसमें शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने जश्न के माहौल को पल भर में शोक में बदल दिया।

यह हादसा बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर उस समय हुआ जब दो युवक बाइक से सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय गेट के पास पहुंचे। वहां तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान मधेपुरा जिले के रामनगर गांव निवासी 18 वर्षीय राजा कुमार (पुत्र: अनिल शर्मा) और 18 वर्षीय कृष्ण कुमार (पुत्र: महा कुमार) के रूप में हुई है। दोनों युवक फौरसाहा निवासी धीरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी में शरीक होने जा रहे थे।

घटना के बाद मौके पर पहुंची सौरबाजार थाना पुलिस ने हाइवा वाहन को जब्त कर लिया है और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम का माहौल छा गया है। एक ओर जहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं दूसरी ओर दो घरों में अकाल मृत्यु का शोक पसर गया।

Share This Article